Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:23 PM

राजद नेता संजय कुमार राय मृतक के स्वजन से मिल बढ़ाया ढांढस, दी सांत्वना।

हाजीपुर / जन्दाहा (वैशाली) महनार विधानसभा अंतर्गत जन्दाहा प्रखंड के महिसौर थाना क्षेत्र के चांदसराय पंचायत में जंदाहा - समस्तीपुर एनएच 322 पर सड़क हादसे में लगातार दो व्यक्ति की मौत की सूचना पर राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार राय मिले। मृतक के स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाया एवं सांत्वना दिए। इस दौरान उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी लिए। इन्होंने सभी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी किया एवं उच्च शिक्षा में मदद करने का आश्वासन दिया।मालूम हो कि बीते दिनों चांदसराय पंचायत निवासी स्वर्गीय रूपलाल शर्मा के पुत्र रामनाथ शर्मा एवं स्वर्गीय रामचंद्र सिंह के पुत्र वकील सिंह का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।वही पिछले कई माह से गंभीर बीमारी से पीड़ित व जुझ रहे पीएमसीएच पटना में इलाजरत पंचायत के वार्ड नंबर 02 के सक्रिय युवा साथी सतीश माझी के स्वजनों से भी मिलकर आर्थिक सहायता दिए एवं उन्होंने बताया कि पीएमसीएच पटना में जाकर भी मिलेंगे। परीस्थिति अनुकूल यथासंभव मदद करने का प्रयास करेंगे।राजद नेता संजय कुमार राय के इस नेक कार्य व पीड़ित स्वजनों से मिल प्रोत्साहन के लिए पंचायत प्रतिनिधि एवम ग्रामीणों ने काफी सराहा है।इस दौरान मुखिया विपिन बिहारी राय, जिला महासचिव रामईशलोक राय,प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर, युवा राजद नेता मुकेश कुमार चौधरी,युवा प्रखंड अध्यक्ष सुनील राय,मनोज राय,उत्तम कुमार ठाकुर,बुलकन दास, मनीष कुमार, समीर यादव,पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ राय,आनंद कुमार चौधरी,उपसरपंच पप्पु ठाकुर,उमेश राय,मोहन राय,रामनरेश ठाकुर,उमेश चौधरी,अमरनाथ राय, दिनेश राय,महेंद्र ठाकुर,राजू कुमार,जितेंद्र कुमार,आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap