ट्रक के चपेट में आने से युवक की हुई मौत l
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया ,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में एक युवक अपने घर का सामान खरीदने पैदल ही बाजार जा रहा था उसी समय विपरीत दिशा से आ रही बालू लदी ट्रैक्टर ने उसको जबरदस्त चोट मारी, आनंन फ़ानन में परिजनों ने बेतिया में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया,मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई l
मृतक की पहचान सरिया बंजारीपट्टी गांव निवासी, मदन ठाकुर का एकलौता पुत्र अनिल कुमार ठाकुर,उम्र 19 वर्ष बताया जाता है,शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।मृतक के परिजनों में उसके नाना बिहारी ठाकुर ने संवाददाता को बताया कि अनिल ठाकुर 2 दिन पहले चंडीगढ़ से घर लौटा था,वह चंडीगढ़ में काम करता है l
ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया किअनिल कुमारअपने आधार कार्ड का सुधार कराने हेतु पहाड़पुर बाजार जा रहा था,तभीअचानक यह घटना घट गई l ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालू लदे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने जप्त कर लिया है,मौका पाकर ड्राइवर फरार हो गया है,पुलिस इसकी तलाश कर रही है l संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीन बहनों में एक अकेला भाई था, इस घटना से परिजनों में और ग्रामीण क्षेत्रों में मातमी सन्नाटा छा गया है l