भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए पुलिसअधीक्षक ने किया अच्छा पहल, सराहनीय कदम।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला पुलिस कप्तान,डॉक्टर शौर्य सुमन ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए एक अच्छा कदम उठाकरआम जनता के लिए सराहनीय पहल बताया जा रहा है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को बताया कि जिले की किसी भी पुलिस थाना में पुलिस पदाधिकारी या पुलिसकर्मी अगर प्राथमिक की तन्हा पासपोर्ट वेरीफिकेशन या अन्य कामों के लिए पैसे की मांग करते हैं तो तुरंत कंट्रोल रूम में या पुलिस अधीक्षक को मोबाइल नंबर पर जानकारी दे सकते हैं।
एसपी ने आम जनता की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 95464 34879 और अपना भी मोबाइल नंबर 94318 22986 जारी किया है सपा ने लोगों से यह भी अपील किया है कि ₹1 भी किसी पुलिस वाले को देने की जरूरत नहीं है,शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। रिश्वत मांगने वाले पुलिस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी
पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है।इतना पर भीअगर पुलिसकर्मी,थानेदार या अन्य पुलिस विभाग के कर्मी या पदाधिकारी सुविधा शुल्क की मांग करते हैं तो वह अपना अंजाम भूगत लेंगे।