Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:23 AM
कृषि / Jul 21, 2024

वन महोत्सव के तहत खण्ड विकास अधिकारी ने किया वृक्षारोपण।

एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगाएं, और प्रकृति के ऋण को चुकाएं।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बेल्थरारोड, बलिया।

मां के नाम एक वृक्ष लगाने के अभियान में वन महोत्सव के तहत शनिवार को सीयर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा के निर्देश पर क्षेत्र के 94 गांवों में लगभग 1लाख 66हजार पौधों का रोपण किया गया।

खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने कहा कि पौधे हमें प्राण वायु देते हैं, जिससे जीवन स्वस्थ रहता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से पांच - पांच पौधे लगाने का आह्वान किया। वही ग्राम पंचायत उधरन समेत अन्य गांव में समूहों की महिलाओं के साथ वीडीओ सीयर ने अमृत सरोवरों, पंचायत भवनों, और आंगनबाड़ी केंद्रों, समुदायिक शौचायलयों, व अन्य केंद्रों पर पौधे के बारे में विस्तार से बताया कि हर व्यक्ति को चाहिए कि कम से कम एक वृक्ष जरुर लगायें और प्रकृति के ऋण से मुक्ति पाएं।वृक्ष से प्रत्येक परिवार को शुद्ध हवा मिलेगा। जिससे बीमारियों से बचाव होगी और आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी                    

  इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार सिंह, एपीओ मनरेगा कामेश्वर सिंह, लेखाकार सुरेश प्रसाद, पंचायत अधिकारी विनोद गुप्ता,पूर्व वरिष्ठ लिपिक दयाशंकर राय, एडीओआई बी मृत्युंजय राय,तकनीकी सहायक धुरेंधर यादव, तकनीकी सहायक आशुतोष श्रीवास्तवआदि मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
81

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap