ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत।
शहाबुद्वीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत प्रस्रइन गांव निवासी, नारायण महतो,उम्र 55 वर्ष की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है। पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है, पोस्टमार्टम उपरांतशव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मृतक के बड़े पुत्र,शिव कुमार ने संवाददाता को बताया कि मेरे पिता नारायण महतो इंडस्ट्रियल एरिया में छड़ फैक्ट्री में हेल्पर का काम करते थे,सुबह 10 बजे काम के लिए निकले थे,मगर शाम को पता चला कि वह ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मृत्यु हो गई है।
अस्पताल के नाका थाना प्रभारी श्याम किशोर यादव ने संवाददाता को बताया कि शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है, क्योंकि शाम हो गई थी,कल सुबह इसका पोस्टमार्टम होगा, पोस्टमार्टम उपरांत शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।