जमीरा आजीविका महिला संकुल स्तरीय सहकारी प्राथमिक समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन।
भारत समाचार न्यूज एजेंसी
चंदवा (लातेहार, झारखंड।
प्रखंड के जमीरा CLF के प्रांगण में सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के बैनर तले आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दन प्रसाद , प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मुजीबूल आर्फ़ीन, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गाया तथा गुलदस्ता व अंग वस्त्र भेंट कर अतिथियों का स्वागत एवं सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर CLF के सभी कैडर को डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया और 5 VO को अच्छा रिपेमेंट करने हेतू सम्मानित किया गया!इसके पश्चात सभा में संकुल संगठन का वार्षिक लेखा-जोखा सी एल एफ मैनेजर आकाश कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया! जिसमे बताया गया कि संकुल की शुद्ध आय 736935 रुपये हुआ।
कार्यक्रम में संकुल की सचिव पूनम देवी , कोषाध्यक्ष पुष्पा देवी , सीसी अशेश्वर प्रजापति, सरोज कुमार और हरेक VO के दीदियाँ उपस्थित रही।