Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:41 AM
अपराध / May 20, 2025

पंचायत में लगी सोलर लाइट की गुणवत्ता पर उठ रहे हैं सवाल,जांच करने की मांग।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

पंचायत में लगाई गई सोलर लाइट की गुणवत्ता ठीक नहीं है,सोलर लाइट जलाने के बाद उससे मिलने वाली प्रकाश की तेज रोशनी नहीं मिल रही है, जिससेअंधेरा जैसा मालूम हो रहा है,पूरी रोशनी नहीं मिलने के कारण कुछ कुछ भागों में अंधेरा छाया रह रहा है। संवाददाता को इस बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने दी है,ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में प्रखंड कार्यालय के विशेष सभागार में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक को प्रखंड प्रमुख,शंभू तिवारी के अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जहां-जहां जो समस्या है,उस पर चर्चा की गई। सोलर बिजली तथा अन्य विभागों के मनमानी पर रोक लगाने की भी मांग उठी। जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय में जनता के कार्य का समय से निष्पादन का मुद्दा भी उठाया।गहमांगाहमी के बीच हुई पंचायत समिति की बैठक में स्वच्छता कर्मियों की मासिक भुगतान तथा सोलर लाइट में मनमानी का मुखिया ने आरोप लगाया है। तेलपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद जावेद ने संवाददाता को बताया कि पंचायत में लगाए गए सोलर लाइट में गुणवत्ता नहीं है, इसमें कार्य बाकी है,कई वार्ड में अभी अंधेरा है। वहीं धोबनी धर्मपुर पंचायत के मुखिया,लाल बहादुर शाह ने बताया कि मनरेगा कार्य के भुगतान में विलंब होने की बात बताई। सिस्वनिया पंचायत के मुखिया कन्हैया कुशवाहा ने भवनहीन विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन तथा पंचायत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मुद्दा उठाया,बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सोलर लाइट जहां भी अभी तक नहीं लग है,वहां लगाने का प्रयास किया जाए ताकि पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठे,सोलर लाइट की गुणवत्ता की जांच की भी मांग उठी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
29

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap