Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:29 AM

शिविर के दौरान हज यात्रियों को बताए हज के अरकान।

- प्रशिक्षक मुअल्लिमुल हुज्जाज मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी ने दिया प्रशिक्षण- 

-हज गाइड पुस्तक का किया नि:शुल्क वितरण

जयपुर। इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण अरकान हज और उमराह के लिए इस वर्ष मक्का मदीना जाने वाले सैकड़ों हज यात्रियों का प्रशिक्षण शिविर सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर के तत्वाधान में शहर के हिरा इंग्लिश सी. सैकंडरी स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमें मुंबई के प्रशिक्षक मुअल्लिमुल हुज्जाज मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी ने हज यात्रियों को हज के पांच दिन के दौरान अदा किए जाने वाले अरकानों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं कारी मोहम्मद शकील अशरफी ने उमराह करने व अहराम बांधने का प्रेक्टिकल तरीका बताया। इसी के साथ मुफ्ती इरफान मरकजी ने मदीना मुनव्वराह के आदाब बताए।

 सुन्नी दावते इस्लामी व नूरी सुन्नी सेंटर विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित हज शिविर में अनुभवी हज ट्रेनर्स मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी ने बताया कि इस वर्ष का जयपुर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से हज व उमराह यात्रा पर जाने वाले सैकड़ों महिला-पुरुषों के प्रशिक्षण शिविर में हज यात्रियों को एहराम बांधना, तवाफ करना जैसे सभी अरकानों, सऊदी अरब के कानून, एयरपोर्ट के नियम, हज यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सावधानियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही हज के अरकान बताए गए। वहीं सभी हज यात्रियों को हज गाइड की पुस्तक का नि:शुल्क वितरण किया गया। वहींं हाजी नायाब खान व हाजी हामिद बैग ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

ये अतिथि रहे शामिल

मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी व सूफी अलीमुद्दीन अबुलउलाई की सरपरस्ती में हज शिविर का आयोजन किया गया। वहीं मौलाना राशिद मिस्बाही, मौलाना इकबाल नज्मी, मौलाना आफताब अशरफी, हाफिज सैफ अली, हाफिज शाकिर बरकाती, हाफिज इमरान व अन्य ओलामा शिविर में अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस प्रशिक्षण में महिलाओं के लिए विशेष एहतमाम किया गया।

Karunakar Ram Tripathi
89

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap