Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:58 AM
शिक्षा / Apr 17, 2023

एमजे के कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्र परिषद की आमसभा काॅन्फ्रेन्स हाॅल में हुई संपन्न।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय बेतिया के पूर्ववती छात्र परिषद की आमसभा कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुई,इसकीअध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य सह पूर्व छात्र प्रो,डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा के पूर्व छात्र परिषद कॉलेज का एक अभिन्नअंग है। इनका कॉलेज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। संचालन कर रहे परिषद के संयोजक डॉ.जगमोहन कुमार ने कहा कि हमारी कामयाबी और उपलब्धियों में महाविद्यालय की अहम भूमिका है। परिषद एक प्लेटफॉर्म है,जो पूर्व के छात्र-छात्राओं को आपस में एवं काॅलेज से जोड़े रखता है। इस सभा में वर्ष 2023-24 के लिए सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। डॉ.गोरख प्रसाद 'मस्ताना'अध्यक्ष,डॉ.शैल कुमारी वर्मा व विजय रंजन ठाकुर उपाध्यक्षद्वय,डॉ.जगमोहन कुमार सचिव,अमरेन्द्र वर्मा व पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा सह-सचिव एवं पदेन प्राचार्य को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ.गोखुला प्रसाद सिंह,डॉ. कुमारी रौशनी विश्वकर्मा,डॉ. जफर इमाम,प्रो.सूर्यकांत मिश्रा, रजनीश कुमार,मणिकांत मिश्र, धनरंजन कुशवाहा,शशि कुशवाहा चुने गए।विधिक सलाहकार के रूप में,अधिवक्ता प्रभात शंकर झा को चुना गया। सर्वसम्मति से परिषद का सदस्यता अभियान शुरू करने और अधिक से अधिक पूर्व छात्र-छात्राओं को जोड़ने का निर्णय लिया गया। सभा को बीरेन्द्र मिश्र,सुरेश गुप्त,जगदेव प्रसाद,अरुण गोपाल,डॉ.संजय कुमार,दीपक राजगढ़िया,संजय कु.पाण्डेय,डॉ.वसंत कुमार शर्मा, अरुण कु.पटेल,नृपेन्द्र कुमार, कुमार रवि रंक,रजनीश कु.मिश्र, संदीप मणि तिवारी,समीर खान आदि ने संबोधित किया।अंत में पूर्व छात्र अधिवक्ता सह पत्रकार संजय कुमार राव के निधन पर उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
64

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap