यात्री बस को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सरसों तेल से लदा ट्रक पलटा।
सैय्यद शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
यात्री बस को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सरसों तेल से लदा ट्रक पलटा,तेल बहा यात्री बस को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर चैनपुर गांव के पास सुबह-सुबह पलट गया,सरसों तेल से यह ट्रक ग्वालियर से बेतिया जा रही थी,मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चैनपुर गांव के पास चौतरवा की ओर से पटना, गोरखपुर के लिए तेज रफ्तार से जा रही एक यात्री बस को बचाने के क्रम में यह ट्रक,जो अनियंत्रित हो गई,घटना स्थल पर एक व्यक्ति घर है,जहां दो व्यक्ति बैठे हुए थे,ट्रक को पलटते देखकर दोनों व्यक्ति भाग खड़े हुए,जिससे उनकी जान बाल बाल बच गई । ट्रक चालक हरेंद्र प्रयाग को लोगों ने आगे का शीशा तोड़कर उसकी जान बचाई,ट्रक चालक हरेंद्र प्रयाग ने संवाददाता को बताया कि अगर ट्रक को साइड में लेकर नहीं भागते तो आमने-सामने बस और ट्रक की टक्कर हो जाती,जिससे कई यात्री की जान जा सकती थी ।