शिक्षकों की समस्याओ को दूर करने वाले उम्मीदवार को संघ करेगा सपोर्ट : कुशवाहा
हाजीपुर (वैशाली) बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई महुआ की एक बैठक उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या महुआ में संपन्न हुई।बैठक में नियोजित शिक्षकों की समस्या, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति के अलावे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में स्नातक योग्यता धारी को मतदाता बनाने की चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी विद्यालय समय सारणी 10 बजे से 4 बजे न होने और नियोजित शिक्षकों के पदोन्नति मामले में विभागीय शिथिलता होने से शिक्षकों के कार्य कुशलता पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से स्नातक मतदाता बनने की पात्रता रखने वाले व्यक्ति को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता बनाए जाएं ताकि उनका बहुमूल्य वोट लोकतंत्र के लिए वरदान साबित हो सके।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अशर्फी दास ने कहा कि महुआ प्रखंड में सभी शिक्षक एवं उनके परिवार के सदस्य जो स्नातक मतदाता बनने की पात्रता रखते हैं उनको तय समय सीमा के भीतर मतदाता बनाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।बैठक में जिला उपाध्यक्ष ललित दास,प्रखंड सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा,सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार,शिवनाथ कुमार,सिकंदर कुमार, मोतीलाल पासवान, अरुण कुमार,श्रीकांत कुमार,अनिल कुमार, अरुण कुमार के अलावा काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।