दलित महादलित टोला में कैंप लगा कर योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट कराया गया
ब्यूरो चीफ अंजुम शाहlब की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर, बिहार
मुजफ्फरपुर के 92 सकरा विधानसभा क्षेत्र के सकरा प्रखंड के डिहुली इसहाक पंचायत मे बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा प्रत्येक दलित महा दलित टोला में कैंप लगा करके जो दलित और महादलित योजना से वंचित है उसे योजना का लाभ ऑन द स्पॉट कराया जा रहा है जिसमें विकास मित्र पंकज कुमार राम द्वारा कैंप लगाया गया मैं भी उस कैंप में शामिल हुआ अनिल कुमार राम पूर्व प्रमुख सकरा मुजफ्फरपुर सह प्रदेश जदयू विधानसभा प्रभारी पातेपुर वैशाली और सकरा प्रखंड विकास अधिकारी मनोज कुमार राम संयुक्त रूप से लाभुकों को जॉब कार्ड वितरण किया गया और वहां पर मौजूद प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और पंचायत के पंचायत सचिव मारेगा सचिव और आईसीडीएस के सुपरवाइजर एएनएम आंगनबाड़ी सेविका और उप मुखिया संजीव राय, सरपंच प्रतिनिधि अरुण पासवान, सुजीत कुमार,मुन्ना पटेल, अनिल पासवान मौजूद थे