Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:28 AM
अपराध / Feb 12, 2023

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक सहित सवारी की हुई मौत,शादी की खुशी मातम में बदली।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

धोखरांहा मुख्य पथ स्थित वार्ड नंबर 1 में रात्रि समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक सह मालिक सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,मृतकों की पहचान ओझा मठिया निवासी,शंभू शाह उम्र 50 वर्ष,एवं धनकुटवा निवासी,सुरेश महतो,उम्र 48 वर्ष के रूप में की गई है। ट्रैक्टर शंभू साह चला रहे थे,जबकि सुरेश महतो ट्रैक्टर पर सवार थे,दोनों की मौत ट्रैक्टर के नीचे दबकर हो गई। प्रातःकाल में ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने सीधा कर दोनों शव को बाहर निकाला,घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई,सूचना पर पहुंची थाना की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया जीएमसीएच में भेज दिया गया, पोस्टमार्टम उपरांत शवो को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार,सुरेश महतो के गन्ने के खेत से गन्ना लाद कर शंभू शाह के ट्रैक्टर ट्रेलर पर मझौलिया चीनी मिल गन्ना गिरा कर लौट रहे थे तभी अचानक ट्रैक्टर ट्रेलर सड़क के किनारे लुढ़क गया, इसके साथ ट्रैक्टर से टेलर अलग हो गया,जिसके कारण दोनों गिर गए और टेलर से दबकर दोनों की मौत हो गई। दोनों मृतक के परिवार में एक हफ्ता के बाद लड़की की शादी होने का कार्यक्रम तय था,मगर ऊपर वाले को मंजूर नहीं होने के कारण इस तरह की घटना घट गई तो यही कहा जा सकता है कि शादी की खुशी,मातम में बदल गई,वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
122

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap