Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:43 AM

नैनो डीएपी से बीजोपचार को लेकर कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

किसानों को दी गयी उर्वरक प्रयोग के बारे में जानकारी

रिपोर्ट:विनोद विरोधी

गया, बिहार

इफको के तत्वावधान में नैनो डीएपी से बीज उपचार महाअभियान के अंतर्गत जिले के बाराचट्टी प्रखंड के पतलुका गांव में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गयाl उक्त कार्यक्रम में इफको के क्षेत्रीय उप प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि रबी मौसम में लगाई जाने वाली फसल चना, सरसों ,मसूर गेहूं आदि में नैनो डीएपी से बीज उपचार कर अपने फसल की उपज को बढ़ा सकते हैं l नैनो डीएपी का प्रयोग कर दानेदार डीएपी की मात्रा में कमी की जा सकती है lइस अवसर पर किसानों को चना के बीज में नैनो डीएपी से उपचार कर उन्हें दिखाया गया l एजीटी राहुल कुमार झा ने किसानों को नैनो जिंक एवं नैनो कॉपर का किस प्रयोग प्रकार प्रयोग करें इस पर विस्तार से जानकारी दी l किसानों द्वारा पूछे गए सवाल जैसे आलू में झुलसा रोग नियंत्रण, मिर्च में पत्ते का छोटा होना , चना में फली छेदक कीट के नियंत्रण की जानकारी दी गई। किसानों से आह्वान किया गया कि इस रबी सीजन में वे नैनो डीएपी से अवश्य बीज उपचार करें और उसका परिणाम बेहतर पाएं l कार्यक्रम में पतलुका पैक्स के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, प्रबंधक ब्रजेश सिंह यादव, चंद्रमा कुमार सिंह इफको एस एफ ए , हुलास यादव, जिंगुरा जलछाजन समिति के अध्यक्ष उमेश यादव, पतलुका पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शिवकुमार यादव, सतेंद्र साव, इफको एस एफ ए सहित 55 कृषकों ने भाग लिया।

Karunakar Ram Tripathi
18

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap