Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:47 AM

09 विधानसभा क्षेत्रों में 102 ने किया नामांकन।

25 के नामांकन पत्र हुए निरस्त।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।13अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक चले नामांकन की प्रक्रिया के उपरांतअभ्यर्थियों के नामों की जांच पूरी कर ली गई है।

जिले के कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों से 102 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 77 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वैध अभ्यर्थियों की संख्या इस प्रकार है —

वाल्मीकिनगर: 7

रामनगर (अनु.जा.): 8

नरकटियागंज: 14

बगहा: 7

लौरिया: 6

नौतन: 11

चनपटिया: 6

बेतिया: 6

सिकटा: 12

इस प्रकार कुल 102 नामांकनों में से 77 नामांकन वैध घोषित किए गए हैं।शेष नामांकन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए।जिला निर्वाचनपदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी,धर्मेन्द्र कुमार ने संवाददाता को बताया कि वैध अभ्यर्थियों कीअंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे,उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण,पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
26

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap