Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:15 PM

सांगानेर में सुन्नी इज्तेमा 15 जून को, आएंगे इस्लामी विद्वान

1500साला जश्ने विलादत-ए-मुस्तफा सल्ललाहु अलैहि वसल्लम पर डालेंगे रोशनी

-हजरत उमर फारूक व हजरत उस्माने गनी रजिअल्लाहु तआला अन्हु की जीवनी पर होंगे व्याख्यान

जयपुर। सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की सांगानेर इकाई की ओर से एक दिवसीय सुन्नी इज्तेमा 15 जून को रात 9 बजे कोहिनूर हॉल, सांगानेर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर के इस्लामी विद्वान शामिल होंगे। सुन्नी इज्तेमा में इस्लामिक स्कॉलर 1500साला जश्ने विलादत-ए-मुस्तफा सल्ललाहु अलैहि वसल्लम, बा यादें अमीरूल मोमिनीन हजरत सैय्यदना उमर फारूक-ए-आजम रजिअल्लाहु तआला अन्हु व अमीरूल मोमिनीन हजरत सैय्यदना उस्माने गनी रजिअल्लाहु तआला अन्हु की जीवनी पर विस्तार से विचार व्यक्त करते हुए इनके जीवन यापन, सुन्नत तरीके एवं व्यवहारिक जिंदगी के बारे में बताते हुए उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करेंगे।

सुन्नी इज्तेमा के संयोजक आले रसूल अलहाज मौलाना सैयद मुहमद कादरी

के अनुसार मुख्य अतिथि हजरत राशिद अशरफ लतीफी अशरफी जिलानी किछौछा शरीफ होंगे। मुख्य वक्ता शम्स-ए-मिल्लत हजरत मौलाना मुफ्ती शमसुद्दीन कादरी साहब (मकराना) सीरते हजरत उमर फारूक-ए-आजम पर रोशनी डालेंगे। हजरत मौलाना युनुस रजवी साहब (मुंबई) सीरते हजरत उस्माने गनी पर प्रकाश डालेंगे व हजरत मौलाना सलीम अकबरी साहब (भीलवाड़ा) हुजूर सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी बयान करेंगे। जयपुर शहर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की सरपरस्ती व मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी साहब निगरां सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की निगरानी में आयोजित होने वाले इस सुन्नी इज्तेमा में अकीदतमंद लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में आस-पास के क्षेत्रों से आशिके रसूल सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की चाहत दिलों में रखने वाले लोग शामिल होंगे।

Karunakar Ram Tripathi
17

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap