Tranding
Sat, 13 Dec 2025 11:52 PM

नजीराबाद के अन्तर्गत अवैध पटाखे रखने पर अभी अभियुक्त गया जेल

हफीज़ अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के आदेश के क्रम में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल व अपर पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल कमिश्ररेट कानपुर नगर द्वारा अपराध के रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर के कुशल निर्देशन एवं मुझ प्रभारी निरीक्षक नजीराबाद के नेतृत्व में आज दिनांक 10.10.2025 को थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 10 गत्ता (कार्टून) अवैध पटाखे (विस्फोटक) फूलझडी,अनार, छुरखुनरी, रॉकेट को मुखबिर खास की सूचना अभियुक्त प्रतीक उर्फ शाहील पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 30 वर्ष, ओमप्रकाश पुत्र स्व० मूलचन्द निवासीगण 118/398 कौशलपुरी थाना नजीराबाद कानपुर नगर उम्र करीब 62 वर्ष, से उनके मकान 118/398 कौशलपुरी थाना नजीराबाद कानपुर नगर में अन्दर एक कमरे में पटाखो का भण्डारण करके रखा है पर अभियुक्तगण उपरोक्त के घर से लगभग 256 किल्या० नाजायज पटाखे बरामद किया गया एवं अभियुक्तगण उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 5 ज़्थी विस्फोटक अधिनियम 1884 में गिरफ्तार किया गया। पूंछतांछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वताया गया कि माहव दिवाली में फुटकर फुटकर बेचकर लाभ कमाने के लालच में आकर में फंस गया इसलिए पटाखो को खरीद कर भण्डारण किया था जिसे दिवाली में बेच कर लाभ कमाया जा सके। अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Karunakar Ram Tripathi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap