संविधान सुरक्षा सम्मेलन आज, राहुल गांधी होंगे शामिल
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर (वैशाली) बिहार
संविधान सुरक्षा सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।इसकी जानकारी देते हुए इन्साफ मंच वैशाली के संयोजक और इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के प्रदेश सचिव राजू वारसी, प्रदेश संगठन सचिव मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे ने बताया कि 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से पटना के बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन होने जा रही है।जिसमें भाग लेने के लिए हजारों लोग पहले से ही पटना पहुंच रहे हैं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नौजवानों के दिल की धड़कन,कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता व सांसद श्री राहुल गांधी हैं।इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वैशाली जिले से भी बड़ी संख्या में लोग पटना के लिए रवाना हो चुके हैं।राजू वारसी,जमशेद आलम,मोहम्मद आसिफ अता,मोहम्मद मेराज आदि ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में युवा शामिल होने के लिए पटना के बापू सभागार में पहुँचे।