थाना सहतवार पुलिस द्वारा अवैध कच्ची देशी शराब व अपमिश्रित सामग्री के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के कुशल निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार व प्रभारी निरीक्षक सहतवार विकास चन्द पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना सहतवार पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 08.04.2024 को थाना सहतवार के उ0नि0 अशोक कुमार शुक्ला मय फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त दिलीप उरांव उर्फ छोटू पुत्र भुगलू उरांव निवासी ग्राम जामडी थाना कुडू जिला लोहरदगा झारखण्ड हाल मुकाम रघुनाथ सिंह का भट्ठा मुड़ाडीह पचरुखा थाना सहतवार जनपद बलिया को समय करीब 21.25 बजे रघुनाथ सिंह के भट्ठा ग्राम मुड़ाडीह पचरुखा हल्का डुमरिया थाना सहतवार से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 60-60 ली के दो अदद ड्रम मे भरी हुई करबी 120 लीटर व 15-15 लीटर के प्लास्टिक के 7 डिब्बों मे भरी हुई करीब 100 लीटर अवैध देशी कच्ची अपमिश्रित शराब व एक अदद प्लास्टिक बोरी के थैले मे अलग-अलग पालीथीन में रखा हुआ करीब 750 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम फिटकरी व 350 ग्राम नौसादर बरामद हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय कर दिया गया।