Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:17 AM

दो बाइक की जबरदस्त टक्कर में एक महिला की मौत,तीन हुए गंभीर रूप से घायल।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

दो बाइक की जबरदस्त टक्कर में एक महिला सहित दो बेटा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेतिया अरेराज मुख्य मार्ग स्थित हरदिया विश्वकर्मा मंदिर के पास की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया,शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।थाना अध्यक्ष,ज्वाला कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान आंगनबाड़ी सेविका 41 वर्षीय रंभा देवी के रूप में हुई है,रंभा देवी जगदीशपुर थाना क्षेत्र कटिया बिशनपुर निवासी,रवि कुमार की पत्नी थी,इसकी नौकरी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 60 पर सेविका के रूप में कार्यरत थी। 

घायलों की पहचान,मृतक रंभा देवी के 25 वर्षीय पुत्र, आकाश कुमार,खलवा गहरी निवासी,29 वर्षीय गोविंद कुमार,उसका दोस्त बहूअरवा गांव निवासी,31वर्षीय हैदरअली है।घायल आकाश कुमार को जीएमसीएच के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है,उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Karunakar Ram Tripathi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap