इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों ने अजीम कुर्बानी दी, उनके नाम से 72 पौधा रोपण कार्यक्रम व्यापक महा अभियान चलायेगी।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी माहे मोहर्रम के मौके पर शहीदाने कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों ने अजीम कुर्बानी दी उनके नाम से 72 पौधा रोपण कार्यक्रम व्यापक महा अभियान चलायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पौधारोपण कार्यक्रम को दोगुने उत्साह के साथ होगा
पहला पौधा रोपण इमामबाड़ा परिसर में इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रुख शाह मियां साहब के साहबजादे सैयद अयान अली शाह छोटे मियां साहब ने शहीदाने कर्बला में शहीदों के नाम पहला व दूसरा पौधा इमामबाड़ा पीजी कॉलेज में लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुरुआत किया इसी माह पौधा रोपण अभियान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर किए जाने की लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है हमारी कमेटी भी कर्बला मे 72 सथियो की याद में पौधा रोपण मियां साहब की सरपरस्ती में विभिन्न दरगाहों मदरसा व कब्रिस्तानों विभिन्न धार्मिक स्थान पर भी पौधारोपण होगा उक्त अवसर पर
अयान शाह छोटे मियां साहब ने इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की यह कमेटी नीरन्तर सामाजिक कार्यों में लगी रहती है
आज का यह पौधा रोपण कार्यक्रम काबिले तारीफ है जिसकी जितनी प्रशान्सा की जाए कम है साथ ही साथ छोटे मियां साहब ने जिले के सभी मुतवल्लियों से अपील किया है कि अमनो अमान के साथ जुलूस उठाने के साथ-साथ कम से कम एक पौधा अपने इमामबाड़ों के आसपास शहीदों के नाम लगाकर खेराजे अकीदत पेश कर
महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा पौधा रोपण कार्यक्रम कमेटी 13 दिन तक लगातार चलता रहेगा यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से चला आ रहा है 72 पौधा रोपण करना 72 राशन किट बांटना 72 बच्चों किताब कापी देना 72 लोगों में फल बांटना ऐसा तमाम कार्यक्रम कमेटी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी करेगी
पौधारोपण कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी मंजूर आलम अशफाक हैदर नदीम भाई सैयद वसीम इकबाल तौकीर आलम शकील शाही मास्टर सुल्तान खान मोहम्मद शमशाद हुसैन गुलाम अली खान तमाम लोगों उपस्थित थे