Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:21 AM

माइकोवायोलॉजी विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

एचआईवी टेस्टिंग स्टेट रिफ्रेश लैबोरेट्री ०एस०पी०एम० मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत माइकोवायोलॉजी विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सल एचआईवी टेस्टिंग लैबोरेट्री से सम्बद्ध 07 विभिन्न जिलों (कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरेया, इटावा, कन्नौज रुखाबाद एवं उन्नान) के लगभग 35 आईसीटीसी / एचटीसी सेन्टर के लैब टेक्नीशियनों द्वारा प्रतिमान किया गया।कार्यशाला का शुभारम्भ प्रधानाचार्य एवं डीन डा०संजय काला, उप प्रधानाचार्य जा० रिया गिरी, प्रमुख अधीक्षक महोदय डा० आर० के० सिंह, माइकोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्या 10 सुरैया खानम अंसारी, प्रो० डा० विकास मिश्रा आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।माइकोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जानकारी है। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य ने एचआईवी टेस्टिंग की गुणवत्ता बढ़ाए जाने पर जोर दिया हर रख्नव मार्गदर्शन एवं सहायता करने का आश्वासन दिया गया। प्रो० विकास मिश्रा द्वारा एचआईवी वायरस से सम्बन्धित एच०आई०वी० की टेस्टिंग, ट्रेसिंग तथा काउंसलिল দর व्याख्या दिया गया एवं एच्छ आई०वी० की जांच में होने वाली तकनीकियों की कुशलता, जबि रिपोर्ट एवं सही समय पर धनात्मक मरीजों के उपचार के विषय सही समय पर विस्तृत जानकारी दी गई। तथा साथ ही आई०सी०टी०सी० राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल फरूखाबाद NABL Accreditation सम्पन्न कराया जाना प्रस्तावित है जो कि जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से डा० मधु यादव, डा० श्वेता शर्मा तथा आई०सी०टी०सी० क अगभग 40 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
34

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap