ट्रैक्टर से दबकर मालिक की हुई मौत,मचा कोहराम।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
मैंनाटांड़थाना क्षेत्र के पिपराती गांव में एक ट्रैक्टर मालिक अनिल प्रसाद यादव,उम्र 56 वर्षअपने ही ट्रैक्टर से दबाकर उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि शाम के समय पिपराती गांव के उत्तर खलिहान में,अनिलअपने धान की डाउनी करने गए थे,उसी समय खलियान में खड़ा ट्रैक्टर अपने से ढूलक गया,वह ट्रैक्टर के चपेट मेंआकर हड़ंबा से दब गए, परियों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए जहां डॉक्टरों ने अनिल प्रसाद दियतों को मित्र घोषित कर दिया अनिल प्रसाद का शव घर पहुंचते ही स्वजनों में चीत्कार मच गया।मृतक अनिल की उनकी मौत घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।मृत्यु की सूचना मिलने पूरे परिवार में कोहराम फैल गया। साथ ही पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पत्नी,रीता देवी,बेटा नवनीत कुमार,नवीन कुमार,गोलू कुमार सहित परिवार के सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।आसपास के पड़ोसी, ग्रामीण उनके घर पहुंचकर संतान दे रहे हैं,सहयोग करने की बात बता रहे हैं।इस घटना से पूरे पितरपैंति गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।