Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:06 AM
कृषि / Jul 06, 2024

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत विद्यालय प्रांगण सेंमई में पौधरोपण सम्पन्न।

*स्वयं के जीवन को संरक्षित करने पौधरोपण करें- मुनेन्द्र शेजवार*

*पृथ्वी को श्रृंगारित करने की मुहिम में सहभागी बनें- कपिल सैन जिला युवा अधिकारी*

डा. रामजी शरण राय

दतिया, मध्यप्रदेश।

पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन हेतु "एक पेड़ माँ के नाम अभियान" के अन्तर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया व नेहरू युवा केन्द्र संगठन के निर्देशन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों दतिया के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद, विशिष्ट अतिथि आर.बी. चौरसिया संचालक रमन हायरसेकंडरी स्कूल, युवा नेता अरविंद सिंह दाँगी व केशवदास पाँचाल समाजसेवी रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कपिल सैन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को पौधरोपण के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष होने वाले लाभ से परिचित करते हुए पृथ्वी को श्रृंगारित करने की मुहिम में सम्मिलित होने की अपील की। ताकि हमारी धरती माँ हरीभरी हो सके। मुख्य अतिथि श्री मुनेन्द्र शेजवार ने कहा कि स्वयं के जीवन को संरक्षित रखने हेतु अधिक से अधिक पौधरोपण करें। उन्होंने कहा कि जिले भर में अभियान की गतिविधियों को संचालित किया जारहा है।

कार्यक्रम में स्वदेश नवांकुर संस्था कार्यकारी निदेशक रामजीशरण राय ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान की व्यापक जानकारी दी। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य बलवीर पाँचाल ने अभियान के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। विद्यालय के बाल संसद के बच्चों ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली। 

कार्यक्रम का सफल संचालन अशोककुमार शाक्य व आभार व्यक्त पीयूष राय ने किया। पौधरोपण कार्यक्रम में विद्यालय के परशुराम गौतम, जागेश्वर भगत, लिली मंजू तिर्की, रेखा गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, बलराम कुशवाहा, विनय शर्मा, अलका डांडे, भोजपती भगत, कविता दोहरे, रामकृष्ण राजपूत, दिनेश प्रताप सिंह, उमाचरण पटवा, ब्रजेन्द्र कुमार, शिवा राय, ब्रिजकुअँर पाँचाल, सूरज, सुमित, आयुष राय एवं बाल संसद के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सहभागिता की। उक्त जानकारी रामजीशरण राय कार्यकारी निदेशक स्वदेश संस्था ने दी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
64

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap