पत्नी का अश्लील वीडियो, फोटो प्रसारित करने पर पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक पति के द्वाराअपनी ही पत्नी काअश्लील वीडियो, फोटो प्रसारित करने के मामले ने पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।एक पति के द्वारा अपनी ही पत्नी से मोबाइल पर बातचीत करने के बाद पूर्व के एकअश्लील वीडियो,फोटो को प्रसारित कर दिया।पत्नी ने पति के विरुद्ध साइबर थाने में इसकी शिकायत की थी,पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर थाने के डीएसपी गौतम शरणओमी ने इस पर कार्रवाई की है।अभियुक्त पति,दीपक कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी बताया गया है। संवाददाता को पता चला है की कालीबाग थाना क्षेत्र के युवती का इसकी शादी वर्ष 2009 में हुई थी। शादी के बाद से ही पति उसकी बाइक और नगद राशि के लिए उसे प्रताड़ित करता रहता था। प्रताड़ना से तंगआकर वह अपने मायके कालीबाग मेंआकर रहने लगी। महिला ने इस संबंध में कालीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसके पति ने उसका अश्लील वीडियो और फोटो इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया।