समेकित जांच चौकी डोभी से 94.5 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया।जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल से उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने 94.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया हैं। बरामद शराब पड़ोसी राज्य झारखंड से लाई जा रही थी।इस सिलसिले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया भारती ने बताया कि शराब तस्कर पड़ोसी राज्य झारखंड के सीमा स्थित एक चारपहिया वाहन पर लादकर चौपारण से लेकर समस्तीपुर जा रहे थे।गुप्त सूचना के आधार पर जांच चौकी पर तैनात अधिकारियों ने वाहन की तलाशी ली जिसमें 228 बोतलों में कुल 94.5 लीटर शराब बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि इस मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।इनमें विनीत कुमार (21 वर्ष) ग्राम कैथी,थाना चंडी, जिला नालंदा तथा गौतम कुमार सिंह साकिन सिंधिया जिला समस्तीपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है।जांच चौकी पर तैनात अधिकारियों में एसआई. प्रमोद कुमार, निरीक्षक प्रणेश कुमार, एएसआई उत्तम कुमार तथा अंजन कुमार शाह मौजूद थे।