Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:24 AM
धार्मिक / Apr 03, 2024

रातों को इधर-उधर ना घूमें इबादत में वक्त गुज़रे अल्लाह को राजी करें - आरिफ रजा कादरी

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

रमजान उल मुबारक का पाक महीना धीरे-धीरे हमसे गुजरा जा रहा है हमें अपने गुनाहों की मगफिरत अल्लाह रब्बुल इज्जत से करने के लिए खूब-खूब दुआएं करनी चाहिए ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में गुजरे अब तो सबेकदर की रातें भी मिल रही हैं हम अपने मुसलमान भाइयों से अपील करना चाहते हैं कि यह रमजान उल मुबारक और उसकी सबेकदर की रातों को यूं ही इधर-उधर घूम कर न गुजरे बल्कि इन रातों में ज्यादा से ज्यादा इबादत करें इस पाक महीने की अजमत को समझें हम अपने नौजवान साथियों से कहना चाहते हैं कि यह बहुत कीमती रात हैं अपने मालिक को अपने परवरदिगार को राजी कर ले इस महीने में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करके ढेर सारी ने किया कमाए फितरा जकात सही हकदार लोगों तक पहुंचाएं ताकि आपकी दी हुई रकम से वे लोग भी ईद आने से पहले ही ईद की खरीदारी कर अपने परिवार को खुशी दे सकें!कारी मोहम्मद आरिफ रजा कादरी उपाध्यक्ष कुल हिंद जमीअतुल आवाम कानपुर नगर

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
90

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap