जीजा ने17 वर्षीय साली का कियाअपहरण,केस दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बानूछापर के एक मोहल्ले में एक जीजा ने अपनी 17 वर्षीय साली का अपहरण कर लिया है।इसको लेकर सास ने दामाद व उसके परिजनों के खिलाफ बानूछप्पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लड़की की मां ने पुलिस से बताया है कि बगहा एक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी उनका दामाद,बृजेश कुमार विगत 3 वर्षों से बेतिया के किराए के मकान मेंअपने परिवार वालों के साथ रहता था।दामाद का मेरे घर भी आना जाना था। इसी बीच दामाद ने उनकी 17 वर्षीय पुत्री को अपने साथ भाग लिया,इसमें दामाद के भाई अजय दास,धीरज दास,मां अर्चना देवी,व तारा देवी का भी हाथ बताया गया है। इस बाबत सदर एसडीपीओ, विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि लड़की के मां के आवेदन पर बानूछप्पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है,जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है,उन्होंनेआगे बताया कि जल्द ही लड़की को
बरामद कर लिया जाएगा।