Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:14 AM
राजनीति / May 15, 2025

देश की बहादुर बेटी सोफिया कुरैशी के प्रति भाजपा नेता का बयान भाजपा की संकीर्ण मानसिकता का द्योतक।

धनंजय शर्मा

बलिया, उत्तर प्रदेश।

मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का अति निंदनीय बयान केवल एक बहादुर उच्च सैन्य महिला अधिकारी ही नहीं बल्कि देश की हर नारी और सेना का अपमान है। ये महानुभाव सदैव से ही ‘नारी विरोधी’ सोच के मुखर समर्थक रहे हैं। कुछ वर्षों पहले इन्होंने ही देश की एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री के कार्य में भी बाधा डाला था। भाजपा की ‘नारी शक्ति वंदन अभियान’ जैसी झूठी घोषणाओं का सच ऐसे लोगों के दुष्विचार खोल देते हैं। ऐसे लोग मंत्री तो क्या, किसी गली-मोहल्ले तक के भी जन प्रतिनिधि बनने की योग्यता नहीं रखते, इनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ने गुरुवार को प्रेस को जारी अपने बयान में कही।

सपा प्रवक्ता कान्हजी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रवाद और महिला सशक्तिकरण का स्वांग रचने वाली भाजपा देश की बहादुर बेटी सोफिया कुरैशी पर गलत बयानी करने वाले मंत्री को संरक्षण दे रही है। भाजपा के कथनी और करनी में विरोधाभास है। आए दिन बीजेपी नेताओं की भाषा और व्यवहार यह बता रहा है कि सत्ता का दंभ इनके जेहन में स्थान बना चुका है।परन्तु उन्हें यह सोचना चाहिए कि लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च होती है।और जनता बीजेपी से मुख मोड़ चुकी है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
35

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap