नदी में एक युवक का संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से फैली सनसनी,मातम का माहौल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
भगड नदी में शाम के समय एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिलने से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई,साथ ही पूरा क्षेत्र मातम में बदल गया।मौके पर पहुंचे परिजन शव को नदी से निकालकर अस्पताल दिए गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।घटना के संबंध में, संवाददाता को पता चला है कि यह मामला नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा पंचायत के कुंजलाही,वार्ड नंबर 10 का है। मित्र की पहचान मृतक की पहचान एजाज हमारी के 18 वर्षीय पुत्र जावेद हमारी के रूप में की गई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने अशोक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जब के परिजन जावेद की हत्या का आप अपने गांव के ही चार दोस्तों पर लगाया है उन्होंने बताया कि उसके दोस्त को प्रभास चौधरी रामू चौधरी सुरेंद्र चौधरी तथा सोती चौधरी ने ही पैसे के लेनदेन को लेकर पहले इसकी पिटाई की,फिर उसके बाद नदी में डुबोकर युवक मित्र की हत्या कर दी।