Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:13 AM

10 किलो चरस के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिला पुलिस कप्तान दी अमरकेश ने संवाददाता को बताया कि मनवा पुल आप थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 किलो ग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर को पकड़ा गया है।पुलिस छापेमारी टीम को गुप्त सूचना मिली के जो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति मादक पदार्थ को लेकर चनपटिया होते हुए छावनी आने वाले हैं, उक्त सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी हेतु मनवापुल ओ पी थाना क्षेत्र के दो व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित मेहंदी आबादी स्थित तो महेश दत्त झा के आम के बगीचे के पास से पकड़े गए जिनके पास से अलग-अलग पैकेट में 10-10 पैकेट में रखा हुआ कल 10 किलो चरस पकड़ा गया जिसका मूल्य लगभग 2 करोड़ रूपया बताया गया है। पकड़े गए चरस तस्कर में कासिम आलम उमर 19 वर्ष पिता कैमुद्दीन मियां,साकिन,मेहंद याबारी,दूसरा,बैरिस्टर मियां, उम्र 62 वर्ष,पिता,स्वर्गीय सुखारी मियां,साकिन,भंवरा थाना बलथर,तीसरा,अब्दुल शानी मियां,उम्र4 0वर्ष पिता,फजल मियां,साकिन सक्रौल,थाना,इनरवा,सभी जिला पश्चिमी चंपारण। इन लोगों के पास से 10 किलोग्राम चरस,दो मोबाइल, दो बाइक जब्त किया गया है।

छापेमारी टीम में,थाना प्रभारी, मोहम्मदअलाउद्दीन,मनवा पुल थाना, धनंजय कुमार, तकनीकी शाखा,अभिराम सिंह तकनीकी शाखा,निर्भय कुमार राम,तकनीकी शाखा,कमलेश कुमार मनवापुल,बबलू कुमार सनी कुमार,मनवापुल थाना के रिजर्व गार्ड।

Karunakar Ram Tripathi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap