Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:58 AM

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक हुई संपन्न

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत दिव्यांग शौचालय एवं कक्षा-कक्ष टाईलीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने का निर्देश दिया। नगर क्षेत्र के विद्यालयों की सूची संबंधित अधिशासी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयो की सूची संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। सीएम मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के मुख्य भवन तक सड़क बनाये जाने हेतु पी0डब्ल्यू0डी0 से आगणन बनाये जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। बी0आर0सी0 पर स्थापित 24 आधार मशीनों मे से अक्रियाशील 12 मशाीनों को सही कराये जाने तथा जिन बच्चों के आधार नही बने है, का 12 क्रियाशील आधार मशीनों से आधार बनाये जाने के निर्देश दिये गये। 6836 प्रोमोटेड बच्चे जिनका वेरिफिकेशन एवं 4162 बच्चे जिनके आधार वेरिफिकेशन का कार्य शिक्षक स्तर पर लम्बित है, को विलम्बतम 30 जून 2025 तक सत्यापित कराये जाने के निर्देश दिये गये।

डी0एल0एड0 मूल्यांकन में विकास क्षेत्र-महराजगंज में 78 के सापेक्ष 61 स्कूल ही निपुण पाये गये। जिलाधिकारी ने उक्त प्रगति को संतोषजनक नहीं मानते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी-सदर पर नाराजगी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मानव सम्पदा पोर्टल से अवकाश स्वीकृत करते समय प्रधानाध्यापक/खण्ड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उस विद्यालय के अन्य अध्यापक अवकाश पर न हो। माह-मई 2025 में विकास क्षेत्र-निचलौल में शिक्षकों की औसत उपस्थिति न्यून होने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी को चेतावनी देते हुए उपस्थिति को बढ़ाने का निर्देश दिया। ए0आर0पी0/डायट मेन्टर द्वारा जिन विद्यालयों के पर्यवेक्षण किये जा रहे है उन विद्यालयों के गुणवत्ता में किये जा रहे सुधार की रिपोर्ट भी समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किये जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। ए0आर0पी0 एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों हेतु निरीक्षण पंजिका बी0आर0सी0 पर रखे जाने एवं तद्नुसार निरीक्षण पंजिका में जाने का कारण अंकित करके ही गन्तव्य स्थल पर प्रस्थान किये जाने के निर्देश दिये गये। समस्त डी0टी0एफ0/बी0टी0एफ0 सदस्यों को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। ए0आर0पी0 के 13 रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों का कैम्प आयोजित कर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाये जाने का निर्देश दिया। साथ ही जिन दिव्यांगता के चिकित्सक पी0एच0सी0/सी0एच0सी0/जिला अस्पताल में उपलब्ध नही है ऐसी स्थिति में मेडिकल कालेज अथवा अन्य संस्थान के चिकित्सकों की उपलब्धता जांच के आवश्यक संसाधनों के साथ सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद में संचालित 13 के0जी0बी0वी0 में सी0एस0आर0 मद से सोलर पैनल लगाये जाने के निर्देश दिये गये। वनग्राम के 29 विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स पर असंतृप्त विद्यालयों की सूची तैयार कर संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। समस्त विद्यालयों में मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, बीएसए सुश्री ऋद्धि पाण्डेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
9

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap