Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:03 AM
अपराध / Aug 07, 2023

एक छात्रा का संदेहास्पद स्थिति में पंखे से लटका हुआ घर में मिला शव।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के पीयूनीबाग बसवरिया मोहल्ले में एक छात्रा का शव पंखे से लटकते हुए संध्यस्पत स्थिति में मिला। मृतक की पहचान, बसवारिया,वार्ड नंबर 22 निवासी,कन्हैया प्रसाद की 20 वर्षीय पुत्री,रानी कुमारी के रूप में की गई है। रानी कुमारी रामरूप गोस्वामी कॉलेज की बी ए की छात्रा थी।मृतक के पिता ने आत्महत्या की आशंका जताई है,उन्होंने संवाददाता को बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है। मृतक के पिता कन्हैया प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि वन विभाग के कार्यालय के पास उनकी सब्जी की दुकान है,दोपहर वे लोग खाना लेकर दुकान पर चले गए थे,देर शाम करीब 7:30 बजे अपने सब्जी दुकान से घर लौटे,तब घर का दरवाजा खुला हुआ था,अंदर गए तो उन्होंने देखा कि उनकी पुत्री,रानी कुमारी,दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी है। आनन-फानन में उसके शव को नीचे उतारा गया,इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दिया। सूचना पर दरोगा,ऋतुराज मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। मृतक के चार भाई और दो बहन हैं, मृतक घटना के समय घर में अकेली ही थी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap