मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने डोभी प्रखंड मुख्यालय पर दी धरना।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
बीते एक माह पूर्व सूबे में आए चक्रवाती तूफान 'मोथा' से किसानों के धान की फसल को हुए नुकसान का मुआवजा की मांग को लेकर जिले के डोभी प्रखंड के कुरमावां पंचायत के किसानों ने आज अंचल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्यालय पर धरना दे रहे किसानों ने बताया कि सूबे में चक्रवर्ती तूफान से जिले के अनेक प्रखंडों में नुकसान हुआ है,जिसका नुकसान का आकलन की रिपोर्ट भेजी गई है। लेकिन डोभी प्रखंड के किसानों को नुकसान का कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई है, जिससे यहां के किसानों में असंतोष व्याप्त है। किसानों ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से किसानों के समक्ष जीविकोपार्जन का संकट उत्पन्न हो गया है। दूसरी तरफ गेहूं की बुवाई के लिए किसानों के पास पूंजी का अभाव हो गया है। वे कर्ज लेने पर मजबूर हैं।वहीं ओलावृष्टि से धान की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है ,जिससे इन किसानों के धान खरीदने के लिए कोई भी तैयार नहीं है।अथवा औने पौने दाम में बेचने को विवश है। इस मामले में धरनार्थियों ने डोभी अंचल अधिकारी सह बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें प्रभावित गांवों में त्वरित जांच पड़ताल करते हुए फसल नुकसान का उचित मुआवजा देने एवं किसानों के सभी प्रकार के बकाया कर्ज माफ करने की मांग शामिल है।