कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानी नगरथाना क्षेत्र में अवस्थित,कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में,एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।जिसमें कांग्रेस के सभी स्तर के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे। इस मौके पर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला,खरी खोटी सुनाई।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि,सांसद डां०मोहम्मद जावेद रहे,इनके अलावा रजनीश कुमार, मदनमोहन तिवारी,शेख कामरान,सुधा मिश्रा, अनीसुर्रहमान,ईरशाद हुसैन कलाम जौहरी,भारतभूषण दुबे,विनय शाही,समीक्षा शर्मा, डा०अबुलैश हसन,सुभाष प्रसाद,मोहम्मद हसन,उमेश कुमार,रमाशंकर दूबे,कासीम अंसारी,वसीअहमद,दिलीप पटेल,राजमणि मिश्रा, शिवरतन यादव,राशिद हैदर,विनय यादव,शेख शेराजुदीन,तौकीरअजीज, बदरूद्दीन खान,जिलाअध्यक्ष, प्रमोद सिंह पटेल के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।