सुबह नाश्ते के दौरान कचौड़ी सब्जी में मिला मरा हुआ कॉकरोच...
ग्राहक और दुकानदार में हुई नोकझोंक...
घुघली/महराजगंज /उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भुवनी चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर ग्राहक के प्लेट में मरे हुए काकरोच का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दो मई को विष्णु साहनी नाम के ग्राहक ने भुवनी चौराहे पर स्थित शुभम स्वीट हाउस पर सुबह कचौड़ी सब्जी खाने गया। जहां दुकानदार द्वारा दिए गए कचौड़ी सब्जी में मरा हुआ काकरोच मिला। जिस पर ग्राहक विष्णु साहनी ने आपत्ति किया। इस बात को लेकर दुकानदार गाली गलौज पर उतारू हो गया और मारपीट की धमकी दे दिया। जिसके बाद ग्राहक ने घुघली नगर चौकी इंचार्ज को तहरीर देकर जांच कर आगे कार्रवाई की मांग की है। कचौड़ी सब्जी में मरे हुए काकरोच की फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसके बाद लोग दुकानदार पर तरह तरह के सवाल खड़ा करते हुए विभागीय जांचकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दुकानदार नंद किशोर ने बताया कि सब्जी के बर्तन में काकरोच गलती से गिर गया था अब दोबारा ऐसा गलती नही होगी।
इस मामले में घुघली नगर चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र वरुण ने बताया है की कचौड़ी सब्जी में मरे हुए काकरोच का मामला सामने आया है। ग्राहक ने तहरीर दी है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।