Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:47 AM

मैट्रिक की परीक्षा में जिले के 4 विद्यार्थियों को टॉप टेन में जगह बनाए जाने पर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में गया जिले के चार विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम में आज इन सभी गया के चार टॉपर्स विद्यार्थियों से समाहर्ता के गोपनीय आवास में उन्हें बारी-बारी से मोमेंटो एवं गिफ्ट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया जिलाधिकारी ने बारी बारी से बातचीत की तथा उनसे जानकारी लिया कि भविष्य में वह क्या पढ़ना चाहते हैं और क्या बनना चाहते हैं। विद्यार्थियों की बात सुनकर जिलाधिकारी ने काफी खुशी व्यक्त किया तथा और मेहनत लगन के साथ पढ़ाई करने को कहा। उनकी उज्जवल भविष्य की कामना किया।

डां.रामप्यारे सिंह हाई स्कूल कंचनपुर मोहनपुर के अंजली कुमारी ने पूरे बिहार में 480 अंक के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है।

वहीं केदार नाथ हाई स्कूल तरवा वजीरगंज के अर्चना कुमारी ने पूरे बिहार में 477 अंक के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया है।

 हाजी मुहम्मद अहसन अली हाई स्कूल जम्हेता फतेहपुर के रवि कुमार ने पूरे बिहार में 476 अंक के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल बसेता इमामगंज के सूरज कुमार ने पूरे बिहार में 476 अंक के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर सभी छात्रों के परिजन एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भी मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
82

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap