Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:41 AM

हर्षउल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस, चर्च में लगी अपार भीड़, खुशी का माहौल।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

नगर के क्रिश्चियन क्वार्टर में स्थित,गिरजाघर व इसके आसपास के मोहल्लेवासियों ने बड़ी हर्षउल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया, गिरजाघर में रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक प्रार्थना होती रही।ईसाई समुदाय के पुरुष,महिला युवक,छात्र-छात्राएं, बच्चे गिरजाघर में उपस्थित होकर प्रार्थना सभा में भाग लिया। प्रभु यीशु के जन्म की खबर सुनते ही गिरजाघर में रात में मौजूद श्रद्धालु झूम उठे। रात के 11:00 बजे से ही पूरा क्रिश्चियन क्वार्टर स्थित गिरजाघर नेटिविटीऑफ द बेस्ट वर्जन मेरी की घंटियां बजने लगी। घंटी की आवाज सुनते ही कैथोलिक धर्मवाल लंबी अपने घरों में चर्च की तरफ निकल पड़े,वहीं घंटी की आकर्षक धून वहां मौजूद लोगों को खूब भा रही थी, इसके साथ ही चर्च की क्वायार टीम ने कैरोल टीम ने गीत गाना शुरू किया,बाइबल का पाठ किया जाने लगा। बिशप व पुरोहितों का दल वैदिसेवकों कीअगुवाई में चर्च में प्रवेश किया, बिशप पीटर सेबेस्तियन गोवियस ने 

बालक यीशु की प्रतिमा को चर्च के अंदर और परिसर में बने गौशाला के चरनी में रखा,

इसके बाद मिशा का शुभारंभ हुआ।बिशप ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को क्रिसमस का महत्व बताया,साथ ही कहा कि प्यार और त्याग का दूसरा नाम क्रिसमस है,क्रिसमस के अवसर पर गिरजाघर की आकर्षक सजावट की गई थी, कद्धालू इससे भावविभोर हो रहे थे।यीशु के जन्म पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी, इधर पादरीदुसैया स्थित चर्च,चूहडी,नरकटियागंज समेत जिले भर के गिरजाघर की रौनक देखते ही बन रही थी।

Karunakar Ram Tripathi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap