सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान की घटना स्थल पर हुई मृत्यु।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया बगहा एन एच 727 चौतरवा थाना क्षेत्र के पास पिडारी में हुई सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के जवान के घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई संवाददाता को पता चला है कि बगहा की तरफ ट्रक जा रहा था,वह बाइक चालक लौरिया के तरफ हो जा रहा था,कि अचानक बाइक चालक ट्रक के नीचे आ गया,जिसमें बाईक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर चौतरवा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा भेज दिया है,चौतरवा थानाअध्यक्ष,राजेश कुमार यादव ने संवाददाता को बताया कि मृत व्यक्ति लौरीया थाना क्षेत्र के परोहरा गांव निवासी बोधी यादव का पुत्र,मुरारी यादव है,जो सीआरपीएफ का जवान बताया गया है।