सीरतुन्नबी पर होंगे विभिन्न आयोजन, मुख्य जुलूस 5 सितंबर को।
-हिन्दुस्तान गंगा-जमनी तहजीब का मुख्य केंद्र - मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी
वसीम अकरम
जयपुर. राजस्थान।
हिन्दुस्तान गंगा-जमनी तहजीब का मुख्य केंद्र है। विश्व में यही एकमात्र ऐसा देश है जहां भगवा भी लहराया जाता है तो इस्लामी तहजीब के परचम भी फहराए जाते है। हिन्दुस्तान की इसी सुंदरता की पूरी दुनिया कायल है। यह बात बुधवार को यहां सुन्नी दावत-ए-इस्लामी के संरक्षक मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी साहब ने कही। वे यहां पहाड़गंज स्थित हिरा इंगलिश सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि विश्व के 57 देशों में सीरतुन्नबी के आयोजन होते है और सरकारी अवकाश रहता है। हिन्दुस्तान के हर शहर व कस्बे में भी इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
हजरत सैयद मोहम्मद कादरी ने कहा कि सीरते नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी से लोगों को अवगत कराने को लेकर 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। 5 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद दोपहर 2.30 बजे से राजधानी और आसपास के क्षेत्रों से जुलूस निकाले जाएंगे। मुफ्ती-ए-शहर जयपुर मुफ्ती अब्दुल सत्तार रिजवी साहब की सरपरस्ती में जुलूस घाटगेट से रवाना होगा और चार दरवाजा मौलाना जियाउद्दीन सर्किल पर सभी अकीदतमंद एकत्रित होंगे। इसके बाद जुलूस करबला की ओर रवाना होगा, जहां यह जलसे में परिवर्तित होकर सलातो सलाम और दुआ के साथ संपन्न होगा। हाजी नायाब खान ने बताया कि जुलूस के दौरान सभी अकीदतमंद पैदल मार्च करेंगे तथा किसी प्रकार के वाहनों पर नहीं चलेंगे। बताई गई गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा।
इसी प्रकार वाहीद मेमोरियल वेलफेयर एंड रिलीफ सोसायटी की ओर से 30 अगस्त को रात 8:30 बजे बड़ी चौपड़ पर आॅल इंडिया नातिया मुशायरा होगा। इसका शुभारंभ मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की सरपरस्ती व मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी साहब के सानिध्य में किया जाएगा। इस मौके पर शहर के औलमा, जिम्मेदार हजरात और वरिष्ठजन मौजूद रहेंगे। वहीं देशभर से आए शायर वासिफ फारुकी, रामप्रकाश बेखुद, उस्मान मिनाई, फैज खुमार, अनवर अमान, सलीम दरियापुरी आदि नात पाक पेश करेंगे।
आलमी मिलाद कॉन्फ्रेंस 4 सितंबर को।
कार्यक्रम संयोजक मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी के अनुसार 4 सितंबर को इशा की नमाज रात 9 बजे से फजर सुबह 6 बजे तक घाटगेट स्थित लोहारों का खुर्रा पर आलमी मिलाद कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। जिसमें मुख्य अतिथि सैयद इमरान अली कादरी (गुजरात) होंगे। वहीं सैयद नूर मियां अशरफी (जोधपुर), कमाल अहमद अलिमी (यूपी) व अन्य इस्लामिक स्कॉलर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
बुधवार को यहां आयोजित कांफ्रेंस में अहतराम आलम, कारी जाहिद हुसैन नूरी, काजी वली मोहम्मद, कारी गुलाम मोहम्मद जहांगीरी, हाजी हसीन अहमद, हाजी हामिद बैग, शेख नासिरूद्दीन, कारी अकील अहमद, दानिश, हम्माद आदि उपस्थित रहे।