नगर में विभिन्न वार्डों में बगैर नक्शा पास कराये भवन निर्माण कराने वालों पर हुई कार्रवाई:-- नगरआयुक्त
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया नगर निगमअंतर्गत बेतिया नगर निगम से बगैर नक्शा पास कर रहा है भवन निर्माण करने वालों पर ब्याज गिरी है,यह कार्रवाई नगर आयुक्त,शंभू कुमार ने की है l कारवाई होने वालों में नगर, कालिबाग़,मुफासिल थाना अंतर्गत है, इन लोगों पर प्राथमिक दर्ज करने का आदेश निर्गत किया गया है, साथी बिना नक्शा स्वीकृत कर रहा है भवन निर्माण कार्य पर अभिलंब रोग लगने की भी आदेश निर्गत है l आयुक्त ने जिन लोगों के खिलाफ प्रश्न की दर्ज करने का उल्लेख कर थाना अध्यक्षों को पत्र भेजा है उन्होंने शहर के वार्ड संख्या 13 निवासी स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद अग्रवाल के बेटे नीरज कुमार अग्रवाल आकाश कुमार अग्रवाल अनुराग कुमार अग्रवाल और वार्ड संख्या 5 के हरिओम कॉलोनी के चंद्रिका राम की पत्नी आशा देवी जी लिया के स्वर्गीय रहीम मियां की पत्नी,अख्तरी बेग़म, अब्दुल रहीम के बेटे नौशाद खान उर्फ गुड्डू,त्रिपुरारी शरण की पत्नी नीलू देवी शामिल है l नगरआयुक्त,शंभू कुमार ने संवाददाता को बताया कि इन लोगों के विरुद्ध नगर निगम के सुसंगत धारा 313 केअंतर्गत है,इसकेअलावा न्यू बस स्टैंड के पूर्वी गेट पर स्थित मंदिर के पास बिना नक्शा पास कर रहा है अब दूसरे दुकान बनाई जा रही थी, जिस पर रोक लगा दी गई है,साथ ही निर्माण कराने वाले के खिलाफ मुफासिल थानाअध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने को नगरआयुक्त ने लिखा है l