शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क कार्यों का निरीक्षण उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक , विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
गोविंद नगर विधानसभा के अंतर्गत शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में हो रहे कार्यों का निरीक्षण उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक , विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया
काम की गुणवत्ता को देखा और निर्देश दिया कि जल्द ही काम को पूर्ण कराएं
उपमुख्यमंत्री ने कहा गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी की विधानसभा का यह पार्क है। यह मेहनती विधायक है इनका पार्क इनकी कल्पना के अनुरूप गुणवत्ता के आधार पर अभिलंब डिवेलप होना चाहिए विधायक ने बताया कि पार्क में पाथवे, रोलर स्केटिंग, प्लांटेशन का कार्य एक करोड़ की लागत से कराया जा रहा है।साथ ही उपमुख्यमंत्री एवम विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पार्क मे निर्माणाधीन जोगिंग ट्रैक का निरीक्षण किया और बताया कि यहां की स्थानीय जनता को शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क के रूप में एक ऐसा पार्क विकसित करके देंगे जो मोतीझील पार्क और कारगिल पार्क में भी देखने को ना मिलेगा। ऐसी कल्पना के साथ पार्क विकसित का कार्य जोरों पर चल रहा है।उक्त निरीक्षण में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, जिलाधिकारी विशाख, नगर आयुक्त जीएन शिव शरणप्पा, अधिसाशी अभियंता भास्कर दिवाकर,अक्षय दिवेदी, राजा पंडित, आदि लोग मौजूद रहे!