Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:53 PM

नगर निगम क्षेत्र में नल से जल, दिल्ली दुरस्त।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

मुख्यमंत्री का सात निश्चय पार्ट 2 महत्वाकांक्षी योजना शहर पेयजल योजना महज दिखावा,छलावा ही नजरआ रहा है,नल से जल,दिल्ली दुर अस्त की कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। नगर निगम क्षेत्र के बहुत सारे क्षेत्र में नल से जल योजना के अंतर्गत प्रयास सभी घरों में नल का कनेक्शन दे दिया गया है,मगर उस नल से जल,अभी दिल्ली दूर अस्त वाली कहावत चरितार्थ होती नगर निगम क्षेत्र में नजर आ रही है। पाइप बिछाकर घरों केअंदर नल तो लगा दिया गया है,लेकिन जल नहीं निकल रहा है।किसी किसी छेत्र में तो महीना तक पानी नहीं मिल रहा है।शहरी क्षेत्र के नल जल योजना कार्यक्रम केअंतर्गत सड़क, गली,मोहल्ले को खोदकर पाइप तो बिछा दिया गया,मगर इसमें सड़क, गलियों,मोहल्ले की स्थिति बद से बदतर कर दी गई है,जो लोगों के बीच में कौतूहल का विषय बना हुआ है।इस योजना के साइट इंचार्ज,असगरअली ने संवाददाता को बताया कि अभी कई जगह काम चल रहा है,काम कब पूरा होगाऔर लोगों को नल का जल कब मिलेगा,उन्होंने स्पष्ट नहीं किया अब देखना यह होगा कि यह पूरे काम में कितने वर्ष और कितने महीने लगते हैं या यूं ही या योजना उपहांस का विषय बनकर रह जाता है।शहरी क्षेत्र में वार्ड अंतर्गत कई ऐसे वर्ड भी हैं,जहां नल का जल का पाइप भी नहीं बिछाया गया है, तो नल से जल कब मिलेगा यह ऊपर वाला ही बता पाएगा।

Karunakar Ram Tripathi
68

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap