शैक्षिक भ्रमण में खिल उठे नौनिहालों के चेहरे...
नवल्स नेशनल एकेडमी, सूरजकुंड के नन्हे विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण...
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
महानगर के सूरजकुंड स्थित नवल्स नेशनल एकेडमी के नन्हे नवल्यनस ने एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का जमकर लुफ्त उठाया, इस दौरान विद्यार्थियों ने खूब मौज मस्ती की । महानगर के मोहद्दीपुर स्थित विंध्यवासिनी पार्क में नौनिहालों ने विभिन्न क्रियाकलापों के बीच शैक्षिक गतिविधियों के साथ भ्रमण का आनंद उठाया, शैक्षिक भ्रमण के महत्त्व को बताते हुए प्राचार्य स्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता व भाईचारे की भावना का विकास होता है, साथ ही विद्यार्थियों में शैक्षिक ज्ञान, स्थानीय एवं सामयिक जानकारी शहर की विविधताएं, विज्ञान व गणित उन्मुखी प्रतिष्ठानों की कार्यप्रणाली और उनसे जुड़ी व्यावहारिक जानकारी मिल सकेगी। विद्यार्थियों को कक्षा के ज्ञान के अतिरिक्त बाहरी वातावरण से जोड़ने में भ्रमण कारगर होगा।
साथ ही विद्यार्थियों को भौगोलिक समेत अन्य परिस्थितियों की जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला । जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास सम्भव होगा। शैक्षिक भ्रमण के दौरान नौनिहालों के साथ प्राचार्य स्वेता श्रीवास्तव, कोआर्डिनेटर अनुराधा श्रीवास्तव, अजय तिवारी, पूनम शर्मा, फातिमा खातून, प्रतिभा जायसवाल, सरिता त्रिपाठी, अंकिता, शिवांगी राय आदि उपस्थित रहे।