Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:28 AM

कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र के दो ग्रुप में हुई मारपीट, एक छात्र की हुई मौत,आगजनी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

मुफस्सिल थानाअंतर्गत आईटीआई कॉलोनी नहर से पूर्व स्थित आर डी कोचिंग के बाहर कोचिंग के वर्तमान छात्रों एवम कोचिंग के एक पूर्व छात्र के बीच झड़प हो गई जिसमे एक पूर्व छात्र दिव्यांशु, कारगहिया निवासी को चाकू मार घायल कर दिया गया। इलाज के दौरान घायल दिव्यांशु की मृत्यु हो गई। 

चाकूबाजी की घटना के उपरांत पूर्वी कारगहिया के ही कुछ युवकों द्वारा पेट्रोल छिड़क कर आर डी कोचिंग में आगजनी की गई।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पहुंच करआरोपी दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिसअधीक्षक बेतिया द्वारा खुद घटनास्थल की छानबीन की गई,साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेतिया सदर द्वारा घटनास्थल पर अग्निशमन की गाड़ी,विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम और स्वान दस्ता की टीम को बुला लिया गया।घटना के सम्बन्ध में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है,साथ ही घटना के हर पहलू पर सतत निगरानी रखी जा रही है।आमजन से अपील है की इस संबंध में किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।

Karunakar Ram Tripathi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap