33 लाख के चरस के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
सीमावर्ती थाना कंगाली पुलिस और एसएसबी कमांडेंट के संयुक्त छापेमारी में 1.664 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।तस्कर रक्सौलथाना क्षेत्र के खिड़कियां गांव का तबरेजआलम,उम्र 22 वर्ष का बताया गया है। वह रात बाइक से नेपाल की ओर सेआ रहा था,पुलिस ने उसकी बाइक भी जप्त कर ली है। एस पी डॉक्टर शौर्य सुमन ने संवाददाता को बताया कि पुलिस और सेनवरिया एसएसबी कैंप को नेपाल से चरस तस्करी की सूचना मिली थी। थानाअध्यक्ष,एम लाडले के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाई गई,टीम बॉर्डर से कठिया मठिया चौक तक अलग अलग हिस्सों में तैनात थी। रात करीब 12:00 बजे तबरेज नेपाल की ओर से बाइक लेकर पहुंचा,कठिया मठिया चौक के पास पुलिस और एसएसबी की 47वीं बटालियन ने उसे रोककर तलाशी ली,उसकी शरीर से 1.664 किलो चरस बरामद हुआ,जब्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में,33 लाख 28 हजार आंकी गई है।