समस्याओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
रोटी क्लब कानपुर एलिट के तत्वाधान में क्लब द्वारा अंगीकृत आरसीसी आशा कानपुर द्वारा नैना फाउंडेशन के सहयोग से मलिन बस्ती क्षेत्र में महिलाओं में मासिक समस्याओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इस आयोजन को आईना फाउंडेशन की संस्थापिका नैना सिंह चौहान ने संबोधित किया वह आईसीसी आशा की संस्थापक सचिव व आशा वेलफेयर सोसाइटी की सचिव मिनी सक्सेना ने महिलाओं को महावारी के समय किन-किन विशेष बचाव का ध्यान रखना है की प्रति जागरूकता फैलाई इस अवसर पर आईना फाउंडेशन की श्रीमती नैना सिंह चौहान आरसीसी आशा की सचिव मिनी सक्सेना सहित संचित अभिषेक मानव गरिमा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे!