Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:57 AM

नगर के आर एच स्टोन अस्पताल में डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के मुहर्रम चौक पर स्थित,डॉ मोहम्मद हिदायतुल्लाह के आर एच स्टोनअस्पताल में, रोगी के साथ इलाज में लापरवाही बरतने का परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा खड़ा किया गया,पुलिस को सूचना देने पर,नगर थानाअध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंच कर हंगामा कर रहे परिजनों,अन्य लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया।आर एच स्टोन अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद हिदायतुल्लाह ने संवाददाता को बताया कि ऑपरेशन करने के लिए 7 इंजेक्शन लगाया गया था,इसके बावजूद भी बेहोश नहीं हुए तो इथर से सुन कर ऑपरेशन किया गया, इसके वजह से पैर सुन्न हो गया,लोगों ने फिजिशियन डॉक्टर से भी दिखाया,थोड़ा देर के बाद सूनापन खत्म हो गया। संवाददाताको पता चला है कि कंपाउंड ने ही लोगों को उकसाकर,गुमराह करके हंगामा खड़ा किया,डॉक्टर को बदनाम करने के लिए इस तरह की षड्यंत्र रचा गया था, डॉक्टर और उनके क्लीनिक को बदनाम करने के लिए इस तरह की षड्यंत्र रचा गया था।

Karunakar Ram Tripathi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap