भीख मांगने वाली महिला गिरोह ने पूर्व पार्षद के 2 वर्षीय नतनी को किया गायब,झाड़ी में मिली बच्ची।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय कालीबाग ओ पी थाना क्षेत्र के,वार्ड नंबर 1 के पूर्व पार्षद,आस मोहम्मद की नतीनी को भीख मांगने वाली चोर गिरोह ने गायब कर दिया था,उनके 2 वर्षीय बच्चीअपने दरवाजे पर खेल रही थी,उसी क्रम में महिला चोर गिरोह के महिला ने दरवाजे पर खेल रही उस बच्ची को गायब कर दिया
11:00 बजे से लापता मोहम्मद रियाज की पुत्री, रौनक परवीन,उम्र 2 वर्ष को मंडल कारा के समीप झोपड़ी से बरामद कर लिया गया। परिजनों ने भिक्षा मांगने वाली महिलाओं पर रौनक के गायब करने की आशंका प्रकट की।
कालीबाग ओपी थाना प्रभारी, दुष्यंत कुमार ने संवाददाता को बताया कि परिजनों के अनुसार,मोहम्मद रियाज की पुत्री,उस वक्त लापता हुई,जब कुछ महिलाएं उनके दरवाजे पर भिक्षा मांगने पहुंची थी। परिजनों ने बच्ची के अगवा कर लेने की आशंका प्रकट की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छावनी से 9 महिलाओं को हिरासत में लेकर थाना पहुंची,जहां उनसे पूछताछ की जा रही है,इधर कुछ ही पल के बाद जानकारी मिली कि लड़की को मंडल कारा के समीप झाड़ी में पा लिया गया है,जिसे परिजन घर ले आए हैं।इन महिलाओं से अभी पूछताछ की जा रही है, साथ ही उनका सत्यापन किया जा रहा है।