Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:56 AM

मनरेगा योजना में घटिया नाली निर्माण पर ग्रामीणों में आक्रोश

चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश

मिठौरा विकास खण्ड के ग्राम सभा नदुआ में मनरेगा योजना की शरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।ग्राम सभा में रैनात रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी से गांव के विकास कार्यों में घटिया सामग्री सहित रात में मजदूरों की जगह जेसीवी का प्रयोग किया जा रहा है जिसे लेकर गांव के दर्जनों लोगों ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग किया है ।

ग्राम सभा नदुआ में कंपोजिट विद्यालय के सामने नाली निर्माण का कार्य हो रहा है । जिसमें सेम ईटों का प्रयोग किया जा रहा है इतना ही नहीं मिट्टी के कार्य हेतु मजदूरों के स्थान पर रात में जेसीवी चलवाया जा रहा है । निर्माण कार्य में मोरंग बालू के जगह लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है इतना ही नहीं पिछले पंद्रह दिनों से शाम और सुबह फर्जी बाहरी मजदूरों का फोटो खींचा जाता है । लोगों ने आरोप लगाया है कि मिस्त्री दूसरे गांव का बुलाया जा रहा है वह भी दस किलोमीटर दूर के मिस्त्री और मजदूर जाकर नाली का काम करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते बुधवार को रात्रि साढ़े आठ बजे जेसीबी से काटकर मिट्टी इधर-उधर किया जा रहा है ।लोगों का कहना है कि ट्राली से भी मिट्टी गिराया जा रहा है जिसके कारण मजदूरों को उनके हक पर डाका डाला जा रहा है ।इस क्रम में ग्रामीण प्रदीप जायसवाल किस्मत अली भारत भारती विक्की जायसवाल भोला प्रजापति गोलू प्रजापति पंकज सूरज पिंटू विश्वास नीरज रामसेवक भारती आदि लोगों ने तत्काल कार्रवाई की मांग किया है ।जबकि खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

Karunakar Ram Tripathi
78

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap